Surah Fatiha in Hindi:- सूरेह फातिहा हमारी पाक कुरान शरीफ की पहली सूरह है, इसमें 7 आयतें हैं। यह सूरह हज़रत मुहम्मद सलाह अले वस्सलाम के दौर में तब नाज़िल हुई थी जब वो मक्का में थे। सूरेह फातिहा बहुत ज़रूरी सूरह है और हर नमाज़ में पढ़ी जाती है इसके बिना नमाज़ नहीं होती। अगर आप सूरह फातिहा के बारे में हिंदी में जानना चाहते हैं और इसका अर्थ जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें.
Surah Fatiha in Hindi
मक्का में सूरह फातिहा का खुलासा हुआ है. सूरह अल-फातिहा एक पूर्ण सूरह है जो अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर प्रकट हुई थी. चमत्कार यह है कि पूरे कुरान को सात छंदों में संक्षेपित किया गया है.
सूरह फ़ातिहा हर नमाज़ में पढ़ी जाती है और इसके बिना कोई नमाज़ नहीं होती. और यह कुरान का पहला सूरह है.
सूरह फातिहा मक्की है और इस में (7) आयतें (1)एक रुकु ,सत्ताईस कलिमें (27) और एक सौ चालीस अक्षर (140) हैं, सुरह फातिहा क़ुरान मजीद की सबसे पहली सूरत है जिस की हादीसों में बड़ी फजीलत आयी है.
Surah Fatiha in Hindi
बिस्मिल्लाहि र-रहमानि र-रहीम
अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन
अर रहमा निर रहीम
मालिकि यौमिद्दीन
इय्याक न अबुदु व इय्याका नस्तईन
इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम
सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम
गैरिल मग़दूबी अलय हिम् व लद दाालीन (आमीन)
Surah Fatiha in Arabic
بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
ٱلْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ ٱلْعَٰلَمِينَ
ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
مَٰلِكِ يَوْمِ ٱلدِّينِ
إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ
ٱهْدِنَا ٱلصِّرَٰطَ ٱلْمُسْتَقِيمَ
ٱلْمَغْضُوبِ عَلَيْهِمْ وَلَا ٱلضَّآلِّينَ صِرَٰطَ ٱلَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ غَيْرِ
Surah Fatiha in hindi translation | सूरह फातिहा हिंदी में तर्जुमा
सब तारीफ उस अल्लाह के लिए है जो सारे जहान का मालिक है। (1)
बहुत मेहरबान निहायत रहम वाला है। (2)
इंसाफ के दिन का मालिक है। (3)
हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझी से मदद चाहते हैं। (4)
हमें सीधा रास्ता दिखा। (5)
उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने फ़ज़ल किया। (6)
उनका रास्ता नहीं जिन पर तेरा गजब नाज़िल हुआ और न उन लोगों का रास्ता जो रस्ते से भटक गए। (7)
Read More: Surah Ikhlas In Hindi
Surah Fatiha in English
BismillaHir RahmaNir Raheem
Alhamdulillahi Rabbil Aalameen
Arrahmanir Raheem
Maliki Yaumiddeen
Iyyaka Nabudu Waiyyakanastain
Ihdinassiratal Mustaqeem
Siratallazina Anamta Alaihim
Ghairil Maghdubi Alaihim Waladdalleen (Ameen)
Surah Fatiha In English Translation
In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful. (1)
Praise be to Allah, the Cherisher and Sustainer of the worlds; (2)
Most Gracious, Most Merciful; (3)
Master of the Day of Judgment. (4)
Thee do we worship, and Thine aid we seek. (5)
Show us the straight way, (6)
The way of those on whom Thou hast bestowed Thy Grace, those whose (portion) is not wrath, and who go not astray. (7)